संदेश

सितंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

माँ पर बेहतरीन गीत //kavi kundan

चित्र
 माँ  ख्वाबों में तू है ख्यालों में तू मेरा है जन्नत मेरी है आरज़ू। तूझे दिल में बसाया है पलकों पर बैठाया है अपने मन के मंदिर में सिर्फ तेरा घर बनाया है मुझमें बहता हर रक्त है तू मेरा है जन्नत मेरी है आरज़ू। तू भगवान हमारा है तू पहचान हमारी है तूझे कैसे बताऊँ माँ तू तो जान हमारी है सांसों में तू है धड़कन में तू मेरा है जन्नत मेरी है आरज़ू। कुन्दन कुंज  पूर्णिया, बिहार 

नज्म़ (किसने देखा है)

चित्र
 नज्म़   -------- इस सदी के चाँद को किसने देखा है। मौत होगी उससे पहले किसने देखा है। ठहर जाओ वक्त को खरीदने वालों। राजा को रंक बनते किसने देखा है। महकती कलियाँ तोड़ मुस्कुराते हो।  इन्हें दर्द से तरपता किसने देखा है।  धनु पे शर रख खुद पर अजमाते हो। मौत को करीब आते किसने देखा है।  चन्द मुसीबतों के फंदे से लटकने वालों।   मौत से जिंदगी हसीन है किसने देखा है।  खुद पे अकीन नहीं पर रब को मानते हो।  खुदा  जमीन  पर  है उसे  किसने देखा है। तरासता चल गतिशील होकर मेहनत से।  किस्मत का पन्ना पलटते किसने देखा है।। ----------------------------------------------------- कुन्दन कुंज  बनमनखी, पूर्णिया  30/09/20

ग़ज़ल

चित्र
  नज्म़  -------------------------------------- मेरा दिल वापस कर दो तुम।  मेरा जख्म़ी दिल भर दो तुम। तन्हाइयों  में  मैं हूँ अकेला।  उसे  भी  पूरा   कर दो तुम। भटक रहा मन बावला बन। इसको आ कर ठहर दो तुम।  नींद जो छीनी है आँखों से।  उसको  जरा  इधर दो तुम।  परेशान हुआ जिन्दगी से मैं।  मुझको  अब  जहर दो तुम।  अगर वो भी नहीं मिलती है।  तो मौत को ही खबर दो तुम। खो जाऊँ मैं  अनंत नभ में। ऐसा कोई रहम कर दो तुम।  ------------------------------------- कुन्दन कुंज  बनमनखी, पूर्णिया  25/09/20

मैं औ'मेरे ख्वाब

 मैं औ'मेरे ख्वाब   -------------------------------- मैं रोता हूँ, दर्द की सैय्या पर सोता हूँ। रश्मि की डोरी में,खुद को पिरोता हूँ।।  अगणित ख्वाबों को अंतस्थ में लिए। उनकी वाटिका में खुद को डुबोता हूँ।। अजनबी को देख भभर जाते हैं सब।  धीरे - धीरे दोस्ती का हाथ बढाता हूँ।।  हम अपरिचित से परिचित होने लगे।  इस दुनिया की दास्तान उन्हें सुनाता।। अविचलित हुए, कर्ण साधे मुझ पर।  मैं शब्दों का अंजुमन वहाँ सजाता हूँ।  खुद को छोड़ वहाँ राख लाया हूँ यहाँ।  अरमानों के चिताओं से दर्द निगोता हूँ।  ------------------------------------------------ कुन्दन कुंज  बनमनखी, पूर्णिया  बिहार, 6201665486 

नज्म़

नज्म़ ----------------------------------------- ग़मों का सागर, जख्म़ों की धारा। सिंधु से भी गहरा, प्यार हमारा।। डूब गया, अविश्वास की लहरों से, मिला ना जिसको, आज किनारा। मौसम  से  पहले ही, बदल  गया। अपनी खिलती, बागों का नज़ारा। किए जो वादें, साथ  निभाने  का। मुझको मिला ना, उसका सहारा।। चाहा उसे मैंने, खुद से भी ज्यादा। जीत कर भी बाजी, है मैंने  हारा।। जिस्म  से  रूह भी, जाने  लगी है। खोने  लगा  है नूर, चाँद सितारा।। जिसको हर पल था, मैंने निखारा। उसने  जीते  जी है, मुझको  मारा। खुशियाँ मिले उसे, मेरे हिस्सा का। मुझे मिल जाए दर्द, उसका सारा।। ------------------------------------------- कुन्दन कुंज बनमनखी, पूर्णियाँ बिहार 13/09/ 20

हिन्दी

चित्र
 हिन्दी दिवस   हिन्दी  हिंद  के रज कण में भरती है जान। हिन्दी  बिना सूना है समस्त हिंद का प्राण। हिन्दी जन-जन की भाषा  है हमारी मान। हिन्दी नीर, शब्द सुधा  हिन्दी है पहचान।। दिनकर,पंत, कबीर सबने छोड़े शब्द बाण। बढाई हिन्दी की परिधि हुआ जन कल्याण। अश्वघोष  की बाणी  बच्चन की मधुशाला। तुलसी, मुंशी, महादेवी  औ' छाये  निराला। कई सूरमाओं ने हिन्दी में चार चाँद लगाया। सबने अपनी लेखनी से इसका मान बढ़ाया। आज विश्व के शिखर पटल पे है इसकी शान। मैं हूँ हिन्दी  का सेवक, खुद पे है  अभिमान।। हिन्दी लगती मिसरी मलाई शब्दों की है परी। माँ की  मीठी लोरी, पापा की लगती है छड़ी। कुछ  लोग  हिन्दी  बोलने से क्यों कतराते हैं। अपनी  मातृभाषा  छोड़  अंग्रेजी  फरमाते हैं। कुन्दन कुंज बनमनखी, पूर्णिया बिहार, 14/09/2020

ग़ज़ल

 ग़ज़ल 1212 1122 1212 22 /112 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 किसी भी दर पे न फैलें हथेलियाँ मेरी।  ख़ुदा जो प्यार से भर दे तिजोरियाँ मेरी।  सिकुड़के बैठा है क्यों पेट में दिए घुटने बला की ठंड है ले जा रजाइयाँ मेरी।  हर इक बशर ने मेरी शान में क़सीदे पढ़े रक़ीब को ही न भायीं बुलंदियाँ मेरी।  शज़र हैं ठूंठ हवा गुल खिज़ां का मौसम है न जाने कैसे कटेंगी ये गर्मियाँ मेरी।  मदारी हूँ मैं मुहब्बत के गुर सिखाता हूंँ कभी तो देख तू भी आके ख़ूबियाँ मेरी।  जता न मुझको कि कुछ भी नहीं किया मैंने मैं डाल आया हूँ दरिया में नेकियाँ मेरी।  हुनर सिखाया जिसे ज़िंदगी का सब 'मीरा' वही पढ़ाए है मुझको कहानियाँ मेरी।  *** मनजीत शर्मा 'मीरा' ग़ज़ल 1212 1122 1212 22 /112 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 नहीं यक़ीन तुझे इश्क़ पे ए जाँ मेरी।  वगरना सुर्ख़-रू हो जाती दास्ताँ मेरी।  ग़ुरूर छोड़के आ जा मेरी पनाहों में तड़प रही है तेरे वास्ते ही जाँ मेरी।  बहुत से होते हैं शिकवे-गिले मुहब्बत में  लगाके बैठ न सीने से फब्तियाँ मेरी।  तेरे बिना तो ये गुफ़्तार भी नहीं करतीं...

ग़ज़ल

 ग़ज़ल  2122 1212 22/112 🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 ज़िंदगी में कभी सहर न हुई।  हां मगर आपको ख़बर न हुई।  रात-दिन इंतज़ार था जिसका बात वो सामने मगर न हुई।  भूल जाऊँ मैं ग़म मुहब्बत के रात इतनी भी मुख़्तसर न हुई।  बस मुहब्बत ने तीरगी दी है वरना किस रात की सहर न हुई।  मुब्तिला हम रहे इबादत में पर दुआ फिर भी बा-असर न हुई।  पीठ पीछे ही वार होते रहे दुश्मनी रू-ब-रू मगर न हुई।  एक ही से हुआ था इश्क़ हमें फिर मुहब्बत भी उम्र-भर न हुई।  प्यार में कुछ न कुछ तो था बेजा जो मुहब्बत मेरी अमर न हुई।  प्यार से खेली प्यार की बाजी क्या हुआ गर मेरी ज़फ़र न हुई।  हुस्न में वो जमाल था उसके आंख मेरी इधर-उधर न हुई।  यार का हुस्न देख गूंगे हुए बात फिर हमसे रात-भर न हुई।  क़ब्र पर फूल हैं इबादत के जीते जी तो कभी क़दर न हुई।  शायरी थी वो ज़ेहन से ऊंची बात ये है के नामवर न हुई।  इश्क़ करके भी देख ले 'मीरा' इतनी भी तो अभी उमर न हुई।  *** मनजीत शर्मा 'मीरा'

शिक्षक

चित्र
  शिक्षक ऋद्धि सिद्धि हे त्रिपुरारी! सुनों हे गुरुवर मेरे मुरारी। तुम हो जौहरी मेरे दाता। तुझपे जाऊँ मैं बलिहारी। मानव तन में तू है विधाता। जड़ चेतन को ज्ञानी बनाता। तेरी शरण में जो भी आता। ज्ञान दीप्त है वो मनु पाता।। विकार मन का तू है हरता, तेज पुंज रग- रग में भरता। सारे देवगण तेरा अनुयायी, तेरा सुमिरन सब है करता। एकलव्य सम मैं बन जाऊँ, तेरे चरण में भुजा मैं चढ़ाऊँ। तू है द्रोण तू ही है शुक्राचार्य, तेरी महिमा सब को सुनाऊँ। तुम हो सृष्टि के ज्ञान सागर, हम सब का गुरु तू प्रभाकर। शूरवीर सबको एक ही जनता, माँ -पिता है परम अभियंता।। ------------------------------------ कुन्दन कुंज बनमनखी, पूर्णिया बिहार, 6201665486

वादियाँ

चित्र
वादियाँ ---------- मैं ठहरा मुसाफ़िर, मुहब्बत का दिवाना। प्रकृति के अंक में, मैंने सौंदर्य को जाना। गिरि से लिपटी, मतवाली हिम की चादरें। यह अद्भुत अनोखा,कुदरत का नज़राना।। ये झूमती, चहकती, और महकती वादियाँ। सुनहरी रश्मि की वल्लरी, नभ की क्यारियाँ। बहती खूबसूरती की धारा, गगन की छाया। रश्मि भरी आँखों से, गिरा रही बिजलियाँ।। दुल्हन - सी  सजी, परी लगती है  वादियाँ। मनमोहनी जादूगरनी सी,दिखती है वादियाँ। झरनों के तान पर, नित्य थिरकती शब यहाँ। सदियों से नयी-नयी, गढ़  रही है कहानियाँ।। प्रेम के फलों से, चहुँ ओर लदी हुई है डालियाँ। खुशबूओं संग हवा, और मचल रही है कलियाँ। ---------------------------------------------------------- कुन्दन कुंज बनमनखी, पूर्णिया बिहार, ( 04/09/20 )

गीत

चित्र
  गीत ----- - मेरे गीत अब मुझसे, रूठने लगा। हाथों से जाम जबसे, छूटने लगा। हिज्र की रातें, गमों का प्याला है। मेरे अरमान, जबसे टूटने लगा है। रात  है  शबनमी, काली  घटा है। बरसा  है  बादल, सूखी  धरा है।। भींगी हैं अँखिया, प्यासा है सागर। आशाओं का सूरज, डूब  रहा है।। मन  है  व्याकुल, सदमा  है गहरा। मेरे शब्द अब मुझे, चुभने लगा है। 2। जाना था तूझको, दिल छोड़ जाती। जैसा था मैं पहले, मुझे वैसा बनाती। अगर लेनी थी जान, तूझे मेरी जान। दर्द के बदले में, मुझे जहर दे जाती। हँस कर जहर को भी, मैं पी जाता। अब ये दिन भी, मुझे डसने लगा है।2। अपनों से भी, मैं बिछुड़ गया हूँ। जिन्दा रहकर भी, मैं मर गया हूँ। मेरी बेचैनियाँ,अब बढने लगी है। अब मेरी ये साँसे, घटने लगी है।। जिस्म से जान, निकलने लगी है। पल पल ये मन, मचलने लगा है। 2। कुन्दन कुंज बनमनखी, पूर्णिया 07/08/20

शिक्षक दिवस

चित्र
शिक्षक दिवस गुरू हम पर कृपा करना {2}  गुरू हम पर दया करना। अपनी ज्ञान पुंजों से तुम,  सदा शिक्षा का प्रसार करना।  दूर हो अज्ञानता का अंधेरा  ऐसा हम पर प्रभा करना। चमकू सितारों की भांति,  मन का विकार दूर करना।  ईर्ष्या, द्वेष से रहे दूर हम,  ऐसा ज्ञान प्रदान करना।। गुरू हम पर कृपा करना {2}  गुरू हम पर दया करना। । सदा सच का दामन थाम चलूँ,  हममें ऐसा हौसला प्रबल करना।  बनूँ दीन हीन सभी का सहारा,  ऐसा ज्ञान बूंद का वर्षा करना।। देखों कैसे भटक रहा है,  पी.एचडी, बी. काॅम,बी.टेक  धारी ।  हम हैं केवल बीए, बीएससी,  कौन समझे, हमारी लाचारी। गुरू हम पर कृपा करना ।{2} गुरू हम पर दया करना ।। कोई भी हमारी नौकरी लगाओं,  इस बेरोजगारी से हमें बचाओं।  ये कैसी मुसीबत है गुरू भारी,  अब लगा दो नौकरी गैर या सरकारी।। ऐसा इल्म गुरु दे दो हमें,  खुद रोजगार दे सकूं ओरों को।  बेरोजगार ना रहे हम,  बस ये आखिरी ऊपकार करना।। गुरू हम पर कृपा करना ।{2}  गुरू हम पर दया करना ।। कुंदन बहरदार  पूर्णिया (बिहार)...