संदेश

आवेदन पत्र कैसे लिखें? लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

माँ पर बेहतरीन गीत //kavi kundan

चित्र
 माँ  ख्वाबों में तू है ख्यालों में तू मेरा है जन्नत मेरी है आरज़ू। तूझे दिल में बसाया है पलकों पर बैठाया है अपने मन के मंदिर में सिर्फ तेरा घर बनाया है मुझमें बहता हर रक्त है तू मेरा है जन्नत मेरी है आरज़ू। तू भगवान हमारा है तू पहचान हमारी है तूझे कैसे बताऊँ माँ तू तो जान हमारी है सांसों में तू है धड़कन में तू मेरा है जन्नत मेरी है आरज़ू। कुन्दन कुंज  पूर्णिया, बिहार 

आवेदन पत्र कैसे लिखें?

चित्र
आवेदन संख्या - 1 अपने प्राचार्या को दो दिनों की छुट्टी के संबंध में आवेदन पत्र लिखे।  उत्तर -  सेवा में,          श्रीमान् प्रधानाध्यापक महोदय!            आ. मध्य विद्यालय बाल भारती                बनमनखी (पूर्णिया ) द्वारा :- वर्ग शिक्षक विषय :- दो दिनों की छुट्टी के संबंध में। महाशय;          सविनय निवेदन यह है कि मेरी माँ बहुत बीमार है। जिसके देख भाल के लिए घर पर कोई नहीं है, मेरे सिवाय। इसलिए मैं दिनांक - 03.05.20 से 05.05.20 तक अपने वर्ग से अनुपस्थित रहूँगा।            अतः श्रीमान् से नम्र निवेदन है कि मुझे उपरोक्त दिनों की छुट्टी देने की कृपा करें। ताकि मैं अपनी माँ की सेवा कर सकूँ। इसके लिए मैं श्रीमान् का सदा आभारी रहूँगा।  आपका आज्ञाकारी छात्र     नाम - कुन्दन कुंज      वर्ग - पाँच      क्रमांक - 05     दिनांक - 03.05.20  आवेदन संख्या - 2 बहन की शादी में शामिल हो...