संदेश

जीवन संघर्ष लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

माँ पर बेहतरीन गीत //kavi kundan

चित्र
 माँ  ख्वाबों में तू है ख्यालों में तू मेरा है जन्नत मेरी है आरज़ू। तूझे दिल में बसाया है पलकों पर बैठाया है अपने मन के मंदिर में सिर्फ तेरा घर बनाया है मुझमें बहता हर रक्त है तू मेरा है जन्नत मेरी है आरज़ू। तू भगवान हमारा है तू पहचान हमारी है तूझे कैसे बताऊँ माँ तू तो जान हमारी है सांसों में तू है धड़कन में तू मेरा है जन्नत मेरी है आरज़ू। कुन्दन कुंज  पूर्णिया, बिहार 

जीवन संघर्ष

चित्र
                 ✍🏻✍🏻✍🏻 संघर्ष गाथा ✍🏻✍🏻✍🏻                       ********************* संकल्प परिवार के सभी सदस्यों को मेरा प्यार भरा नमस्कार।  * **************************************************                              🙏🌹🌹🙏        *************************************************** परिचय - नाम - कुन्दन कुमार बहरदार माता - श्रीमती मंगनी देवी पिता - श्री चन्देश्वरी बहरदार पता- बनमनखी बस स्टैंड जिला - पूर्णियां, राज्य - बिहार योग्यता - बी. एस. सी. (पार्ट-0२)गणित  टी. एन. बी. काॅलेज, भागलपुर (बिहार ) जन्म तिथि - ५मई १९९९ शौक - पढना - पढाना, लिखना, पेंटिंग, योग, मार्शल आर्ट। *************************************************** मैं संघर्ष गाथा की छठी कड़ी लेकर आप सभी के बीच उपस्थित हूँ। *******************...